Haryana online Coaching हरियाणा सरकार ने रोजगार विभाग के साथ मिलकर, छात्रों को सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन तैयारी, प्रशिक्षण और सलाह देने की सुविधा के लिए M3M फाउंडेशन और ग्रेडअप कंपनी के साथ एक समझौता किया है.
इस समझोते के अनुसन अगले 18 महीनो में हरियाणा के 50000 प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरी की तयारी के लिये कोचिंग प्रदान की जाएगी.
Haryana online coaching-Haryana coaching program-Haryana gradeup coaching-Online coaching Haryana
हरियाणा के युवाओं को कोचिंग
50000 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए श्रम और रोजगार विभाग के निर्देशक सीमा कौशिक ने दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में M3M फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं.
इस तरह online कोचिंग प्रदान करने वाला हरियाणा भारत का पहला राज्य बन गया है.
हरियाणा सरकार online Coaching Overview
योजना | हरियाणा के प्रतिभावान युवाओं को कोचिंग |
राज्य | हरियाणा |
किसके द्वारा शुरु की गई | उप्मुखाय्मंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, रोजगार विभाग |
समझौता | M3M फाउंडेशन और Gradeup के साथ |
योजना का उद्देश्य | online कोचिंग प्रदान करना |
लाभार्थी | हरियाणा के 50000 प्रतिभावान युवा |
M3M फाउंडेशन अधिकारिक website | https://m3mfoundation.org/ |
Gradeup अधिकारिक website | https://gradeup.co/ |
Online Coaching प्रदान करने वाली कंपनिया
हरियाणा सरकार ने हरियाणा के युवाओं को online coaching प्रदान करने के लिये इन दो प्राइवेट कंपनियो के साथ समझोता किया है.
- M3M फाउंडेशन
- ग्रेडअप कंपनी
एम3एम फाउंडेशन हरियाणा के युवाओ को कोचिंग प्रदान करने के लिए CSR (Corporate social responsibility) (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) के माध्यम से 80 लाख से 1 करोड़ रूपये खर्च करेगी.
इसी के साथ एक अन्य कंपनी Gradeup के साथ भी समझोता किया गया है.
यह कंपनी विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिये होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी अलग अलग भाषाओ में करवाएगी.
M3M फाउंडेशन के बारे में
एम 3 एम ग्रुप की एक जनकल्याणकारी शाखा एम 3 एम फाउंडेशन है, जो गाँव में रहने वाले गरीब बचों को बुनियादी शिक्षा देने के लिए 200 से अधिक शिक्षण संस्थानों को धन राशी प्रदान कर रही है.
M3M फाउंडेशन आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित छात्रों को अपनी परियोजना ‘सक्शर’ के तहत छात्रवृत्ति का प्रसार कर रही है.
Gradeup के बारे में
Gradeup यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओ से जुड़े हैं तो आपको gradeup के बारे जरुर पता होगा.
यह एक online learning platform है जो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी online करवाता है.
इसके माध्यम से आप घर बैठे online ही प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते हैं, यहा पर आपको भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाई जाती है.
Gradeup का अपना एक मोबाइल app भी है जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओ से सम्बंधित LIVE CLASSES और STUDY NOTES का लाभ उठा सकते हैं.
किन परीक्षाओं के लिये मिलेगी कोचिंग
हरियाणा सरकार द्वारा किए गए समझौते के अनुसार दोनों कंपनिया हरियाणा के 50000 युवाओ को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे:
- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
- बैंकिंग
- रेलवे
- डिफेन्स (आर्मी आदि)
की कोचिंग online प्रदान की जाएगी.
note:- पहले चरण में ग्रुप C व ग्रुप D के लिये कोचिंग प्रदान की जाएगी
हरियाणा online Gradeup कोचिंग में क्या क्या होगा
पहले चरण के अंदर हरियाणा के 50 हजार छात्रों को Haryana Gradeup Online Coaching दी जाएगी.
इसके अंदर हर छात्र को जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की वो तयारी कर रह है, उससे सम्बंधित reading material (Books, Notes, mock test, quiz) उपलब्ध करवाया जाएगा.
इसके बाद हर सप्ताह/महीना उसी तरह के test exam लिया जाएगा जिस तरह किसी नौकरी के लिये exam होता है.
कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्रों को इंटरव्यू देने के तरीके भी सिखाए जाएँगे.
इस test के आधार पर टॉप 1000 युवाओं को ग्रुप A व ग्रुप B की नौकरियों के लिये कोचिंग प्रदान की जाएगी.
पहले 3 महीनो में टॉप 500 उम्मीदवारों को Gradeup Super की लाइव क्लास फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी.
कोचिंग पंजाबी में भी प्रदान की जाएगी
हरियाणा के 8 जिले जो पंजाब की सीमा से जुड़े हैं, वहा पर पंजाबी भाषा प्रयोग की जाती है, इसलिए उन जिलों के उम्मीदवारों को उन्ही की भाषा पंजाबी में कोचिंग प्रदान की जाएगी ताकि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और online कोचिंग का अधिक से अधिक लाभ ले सके.
Gradeup Online Coaching के लिये उम्मीदवारों का चुनाव कैसे होगा
पहले चरण के अंदर हरियाणा के 50000 अम्मिद्वारों को Haryana online coaching कोचिंग प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.
हरियाणा कोचिंग के लिये उन 50 हजार उम्मीदवारों को चुना जाएगा जिन्होंने पिछले दिनों हरियाणा में होने वाली ग्रुप C व ग्रुप D की प्रतियोगी परीक्षाओ में भाग लिया था और परीक्षा में अछे अंक प्राप्त किए थे.
इसके अंदर भी 70 और 30 का अनुपात रखा गया है, यानि 50000 परीक्षार्थियों में से 70% उम्मीदवार गाँव से और 30% उम्मीदवार शहरी क्षेत्र से चुने जाएंगे.
3 बैच में होगा 50 हजार उम्मीदवारों का चयन
online कोचिंग के इन 50000 उम्मीदवारों का चुनाव 3 बैच के अंदर होगा
- पहले बैच के अंदर 20,000 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा
- दुसरे बैच मे 20 हजार उम्मीदवार होंगे
- तीसरे बैच में 10 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
पहले बैच के लिये सभी 20000 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन 15 सितम्बर 2020 तक कर लिया जाएगा.
30 अक्टूबर 2020 तक दुसरे बैच का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया जाएगा (20 हजार उम्मीदवार).
और 30 दिसम्बर 2020 तक तीसरे बैच के लिये सभी 10 हजार युवाओ का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा.
इस तरह 30 दिसम्बर 2020 तक कोचिंग के लिये सभी 50 हजार उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा.
हरियाणा का नया रोजगार पोर्टल सरकार देगी 50000 रोजगार
हरियाणा online Gradeup कोचिंग के लाभ
सरकार के द्वारा इस महामारी के दौर में युवाओ को online कोचिंग प्रदान करने का बहुत ही महत्वपूरण कदम उठाया है.
इस कोरोना महामारी की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं. जिसकी वजह से युवा अपनी परीक्षाओ की तैयारी अछि तरह से नही कर पा रहे हैं.
मगर अब online कोचिंग की सहायता से उम्मीदवार अपनी तैयारी फिर से अपने घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं.