Family Id हरियाणा परिवार पहचान पत्र की डिटेल्स कैसे अपडेट करे?
यदि आप हरियाणा राज्य के साथी निवासी हैं और किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत हर परिवार को जारी की गयी id परिवार पहचान पत्र (Family ID/PPP) होना अनिवार्य है.
family id haryana – update family id – family id mobile number update – PPP name mistake – haryana family id – privar pehchan patra
यदि आपके पास यदि आपने अभी तक फॅमिली id नही बनवाई है तो आप भविष्य में किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
यदि अभी तक भी आपने PPP नही बनवाया है तो अभी नजदीकी CSC CENTER पर जाकर अपने परिवार का पहचान पात्र जरुर बनवाए
PPP Family ID से सम्बंधित अधिक जानकारी लेने के लिए यह click करें
शुरू में जब फॅमिली id बनी तब किसी ने भी इस पर अधिक ध्यान नही दिया जिस कारण इसमें अनेक प्रकार की गलतियाँ हो गयी है जैसे:
फॅमिली id में होने वाली गलतिया:
- फॅमिली id में नाम गलत हो जाना |
- फॅमिली id में date of birth (DOB) गलत हो जाना |
- परिवार पहचान पत्र में Mobile Number गलत हो जाना |
- परिवार के सदस्य का नाम ना जुड़ पाना |
- परिवार के किसी सदस्य का नाम PPP से ना हट पाना |
- अपना या अपने परिवार के सदस्य का नाम हिंदी में या अंग्रेजी (English) गलत हो जाना |
और भी इसी प्रकार की अनेकों कठिनाइयों का सामना अनेक लोगो को करना पद रहा है |
Family id Mistakes
यदि आपकी फॅमिली id में भी इस प्रकार की कोई गलती हुई है तो अभी चेक कर लें अन्यथा भविष्य में आपको ये छोटी छोटी गलतियाँ बहोत परेशानी में डाल सकती हैं |
मेरे पास अनेको ऐसे कमेंट्स और मेल हर रोज आते है की हमारी फॅमिली id गलत हो गयी है इस कारण हमे अब परेशानी हो रही है | और हमने बहोत कोशिस कर ली मगर अब हमारी फॅमिली id ठीक (UPDATE) नही हो रही है |
इसलिए मेरा आपसे यही सुझाव है की आप अपना परिवार पहचान पत्र (Family ID) जरुर चेक करे और नजदीकी CSC CENTER पर जाकर उसे ठीक करवाएं |
मेरी Family ID update नही हो रही अब मै क्या करू?
यदि आपकी फॅमिली id गलत हो चुकी है और बहोत कोशिस करने पर भी ठीक नही हो रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, हम आपकी फॅमिली id में हुई हर गलती को अवश्य ठीक करेंगे |
अपने परिवार पहचान पत्र में हुई किसी भी प्रकार की गलती को ठीक करवाने के लिए आप हमे ईमेल क्र सकते है या niche अपना कमेंट लिख कर Family ID से सम्बंधित परेशानी बता सकते हैं.
हम आपकी हर संभव सहयता करेंगे |
आप हमसे इस ईमेल id पर सम्पर्क कर सकते हैं |
E Mail Address:- [email protected]
Email में अपना परिवार पहचान पत्र (Family ID Number) लिखना ना भूलें |