UP kanya sumangla yojana online form-कन्या सुमंगला योजना- उत्तरप्रदेश सुमंगला योजना-kanya sumangla yojana online form-mukhyamantri kanya sumangla yojana- knya sumangla up
Kanya Sumangla Yojana उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बल देने के लिये उत्तरप्रदेश की कन्याओ को जन्म से लेकर कर उनकी पढाई तक का सारा खर्च खुद वहन करने का जिम्मा लिया है.
आप सभी जानते हैं कि पुराने समय से ही महिलिओं को सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, सभी तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा है. इसी कारण कन्या/महिलाए अपने मौलिक अधिकारों से वंचित रही हैं.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्याओ को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ विकास के अवसर प्रदान किये जाएँगे.
Kanya sumangla yojana के अंतर्गत UP के लोगो को महिलाओ के अधिकारों के लिये जागरूक किया जाएगा, जिससे समाज में फैली कुरीतियाँ जैसे:
- बाल विवाह
- कन्या भ्रूण हत्या आदि
के रोकथाम को बल मिलेगा, कन्या कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओ को उच्च शिक्षा और विकास के उच्च अवसर प्राप्त होंगे.
कन्या सुमंगला योजना 2020 क्या है UP Kanya Sumangla
उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा कन्या/महिलाओ के उज्जवल भविष्य और उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिये चलाई गयी एक महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला योजना है.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्याओ को 6 समान किस्तों में कुल 15000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की आर्थिक बढ़ा ना आए और कन्याए उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना विकास कर सके.
UP Kanya Sumangla Yojana का लाभ एक परिवार की 2 कन्याए ही ले सकती हैं.
Overview UP कन्या सुमंगला योजना
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |
योजना की शुरुआत किसने | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश की कन्याए |
लाभ की राशी | 15000 रूपये |
अधिकारिक वेबसाइट | https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php |
कन्या सुमंगला योजना के उद्देश्य Kanya Sumangla 2020
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ को उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य देकर उनको स्वावलंबी बनाना है.
इसके अतिरिक्त Kanya Sumangla Yojana के निम्न उद्देश्य हैं.
- नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना
- कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना
- समान लिंगानुपात स्थापित करना
- बाल विवाह कुप्रथा को रोकना
- बालिका की शिक्षा को प्रोत्साहित करना
- उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना
- बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना
- बालिका को स्वावलम्बी बनाना
कन्या सुमंगला योजना 2020 की सुरुआत महिला सशक्तिकरण, जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जैसे मौलिक अधिकारों को ध्यान में रख कर की गयी है.
UP Kanya Sumangla योजना के लाभ
उत्तरप्रदेश सरकार की kanya सुमंगला योजना के अंतर्गत कन्याओं को 15000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
15000 रूपये की यह राशी 6 किश्तों में आवेदक (लड़की के माता-पिता) के खाते में online भेज दी जाती है.
इन 6 किश्तों में से पहली किश्त कन्या के जन्म होने पर मिलती है और आखरी यानी छठी किश्त कन्या के 12 वीं परीक्षा पास करके स्नातक डिग्री या किसी 2 वर्षीय डिप्लोमा में एडमिशन लेने पर मिलेगी.
Sumangla yojana में मिलने वाली 6 किश्तों का विवरण
उत्तरप्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना apply online
उत्तरप्रदेश शादी अनुदान योजना 51000 रूपये की सहयता
आवश्यक दस्तावेज kanya sumangla online form
कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म को online apply करने के लिये आपको निम्न दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता पड़ेगी
- कन्या का नवीनतम फोटो
- पुरे परिवार का ग्रुप फोटो (joint family photo)
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र (पिता/माता की मृत्यु हो चुकी हो तो)
- affidavit certificate
- सभी दस्तावेज स्वं सत्यापित होने आवश्यक हैं (Self Attested)
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से सम्बंधित आवश्यक बातें
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- कन्या का जन्म 01/04/2019 को या उसके बाद हुआ हो
- कन्या के जन्म के 6 महीने बाद तक ही कन्या सुमंगला योजना के लिये registration कर सकते हैं
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या फिर उससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
- परिवार में दो से अधिक बच्चे हैं तो उस परिवार को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
- यदि किसी महिला की जुड़वा बेटियां हैं तो उन जुड़वा बेटियों को भी इस योजना का अलग-अलग लाभ मिलेगा। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियां लाभ उठा सकती हैं दो जुड़वा बेटियां और एक और बेटी।
- यदि किसी परिवार ने अनाथ बच्चियों को गोद लिया है तो अधिकतम गोद ली हुई दो लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं और इसी के साथ उस परिवार की दो और लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकते हो। इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।
- सभी दस्तावेज स्वं सत्यापित होने आवश्यक हैं (Self Attested)
Kanya Sumangla Yojana online form Registration
सुमंगला योजना के online फॉर्म registration करने के लिये आपको मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की आधिकारिक website पर जाना होगा.
यहाँ पर आपको नागरिक seva पोर्टल पर click करना है
नागरिक सेवा पोर्टल पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा
यहाँ पर आपको पेज को थोड़ा निचे करना है और I agree पर click कर देना है.
I agree पर click करते ही आपके सामने सुमंगला योजना का फॉर्म खुल जाएगा.
आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर देना है और निचे दिए गये Send OTP बटन पर click कर देना है. फिर आपके सामने फॉर्म भरने के लिये अगला चरण शुरु हो जाएगा.
इस तरह आपके सामने 10 चरण आएँगे इन 10 चरणों को पूरा करने के बाद आपका फॉर्म successfully Submitted हो जाएगा.
इन सभी 10 चरणों को जानने के लिये निचे दिये गये link पर click करें, यहा पर आपको सुमंगला योजना फॉर्म के सभी 10 चरणों के बारे में बिलकुल विस्तार से बताया गया है.
आप यहा से इस pdf को डाउनलोड करके भविष्य के लिये रख सकते हैं ताकि आपको बार बार किसी website पर ना जाना पड़े.
कन्या सुमंगला योजना online फॉर्म के 10 चरण pdf
इस तरह से आप मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के फॉर्म को online आसानी से भर सकते हैं.
Kanya sumangla yojana offline फॉर्म कैसे भरें
जो लोग उत्तर परदेश कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म को online भरने ने शक्षम नही हैं, वो इस योजना का लाभ offline फॉर्म भरकर ले सकते हैं.
उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना में offline आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको सम्बंधित विभाग से एक offline फॉर्म लेना होग जो कि निशुल्क है.
offline आवेदन फॉर्म को अछे से भर ले और जो भी आवश्यक दस्तावेज है उनको इस offline फॉर्म से साथ attach करके अपना आवेदन फॉर्म खंड विकास अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करवा दें.
इस offline फॉर्म के उपर आपको 10 रूपये का स्टाम्प टिकेट लगाना अनिवार्य है.
इसके बाद भरे गए आवेदनों को संबंधित अधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) को भेज दिया जाएगा.
डीपीओ सभी सूचनाओं को ऑनलाइन फीड करेगा और इन ऑफ़लाइन अनुप्रयोगों की आगे की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी.
इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना offline form pdf डाउनलोड
आप सुमंगला योजना के offline form को निचे दिये गये link से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
UP कन्या सुमंगला योजना offline फॉर्म pdf डाउनलोड करें
इस offline फॉर्म की pdf के अंदर कुल 21 पेज हैं, इनमे शुरु के 11 पेजों पर कन्या सुमंगला योजना फॉर्म भरने सम्बंधित दिशा निर्देश दिये गये है.
पेज नंबर 12 से लेकर पेज नंबर 21 तक इस योजना का offline फॉर्म दिया गया है.
उत्तरप्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना apply online
उत्तरप्रदेश शादी अनुदान योजना 51000 रूपये की सहयता
कन्या सुमंगला योजना 2020 से सम्बंधित प्रश्न FAQs
कन्या सुमंगला योजना उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण को मद्देनजर रखते हुए चलाई गयी एक महत्वपूरण योजना है. जिसके तहत उत्तरप्रदेश की कन्याओं को उच्च शिक्षा देकर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जाता है.
इस योजना में 6 किश्तों के अंदर कुल 15000 रूपये की धन राशी प्रदान की जाती है.
सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिये आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की अधिकारिक website पर जाकर online आवेदन करना होगा. आप इस योजना का लाभ offline फॉर्म भर कर भी प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना का offline फॉर्म pdf के रूप में दिये गए link से डाउनलोड कर सकते हैं. Kanya Sumangla offline form pdf download
offline फॉर्म पेज नंबर 12 से शुरु है.
योजना में online या offline आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?
कन्या का नवीनतम फोटो
पुरे परिवार का ग्रुप फोटो (joint family photo)
राशन कार्ड
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
आय प्रमाण पत्र (income certificate)
बैंक अकाउंट
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र (पिता/माता की मृत्यु हो चुकी हो तो)
affidavit certificate
दिये गये link से आप महिला कल्याण विभाग के सभी अधिकारीयों के मोबाइल नंबर और ईमेल id प्राप्त कर सकते हैं. महिला कल्याण विभाग Contact Details सम्पर्क सूत्र.
वो लोग जो उत्तरप्रदेश के स्थाई निवासी है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये या उससे कम है और जिनके केवल दो ही बचे हैं वो ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते हैं.
कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म को आप online या offline हमारे द्वारा उपर बताए तरीके अनुसार भर सकते हैं.