Mahabhulekh महाराष्ट्र सरकार ने official website mahabhulekh 7-12 के माध्यम से महाराष्ट्र की भूमी के रिकॉर्ड को online करने का बहोत ही महत्वपूरण काम किया है. अब आपको अपनी भूमी के रिकॉर्ड के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे, आप mahabhulekh की official website पर जाकर online ही भूमी का रिकॉर्ड चेक कर सकते है.
महाराष्ट्र महाभूलेख की सहायता से आप जमाबंदी, खसरा खतौनी नकल, जमीन का नक्शा व् अन्य कई सुविधाएं ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
इस official website से आप पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, कोंकण और अमरावती जैसे राज्य के प्रमुख स्थानों के भूमी की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Mahabhulekh 7-12 website पर जमीन का रिकॉर्ड मिलने से अब आपका बहोत सारा समय जो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने में चला जाता था, वह समय बच जाएगा क्योंकि अब आप अपने जमीन से सम्बंधित सारी जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहयाता से online ही प्राप्त कर सकते है.
7/12 mahabhulekh महाराष्ट्र की भूमी का online रिकॉर्ड
इस website में पुरे महाराष्ट्र की भूमि को 6 भागो में बांटा गया है
- पुणे
- नासिक
- औरंगाबाद
- नागपुर
- कोंकण
- अमरावती
इन 6 स्थानों को आगे विभागों में बांटा गया है.
ताकि आपको अपनी जमीन का नक्शा या अन्य जानकारी आसनी से उपलब्ध हो सके.
पहले जिस जानकारी के लिये आपको घंटो इंतजार करना पड़ता था, अब आप उसी जानकारी को कुछ ही मिनटों में और घर बैठे ही प्राप्त के सकते हैं.
महाभूलेख 7/12 क्या है?
Mahabhulekh महाराष्ट्र सरकार द्वारा भूमी का online रिकॉर्ड रखने के लिये बनाई गयी website है.
यह पोर्टल नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने महाराष्ट्र रिवेन्यु डिपार्टमेंट के सहयोग से बनाया है.
इस official website के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार वहा के नागरिकों को जमाबंदी नक़ल, भूलेख नक्शा, खसरा, खतौनी संख्या, खतौनी की प्रतिलिपि तथा अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
Mhabhulekh के माध्यम से आप जमीन से सम्बंधित अनेक महत्वपूरण जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे-
- जमीन का मालिक कौन है
- भूमी किस प्रकार की है-खेती के लायक है या नही
- जमीन पर कोई लोन आदि तो नही है
इस तरह की सभी महत्वपूरण जानकारियां आप घर बैठे online ही mahabhulekh 7-12 के माध्यम से आसनी से प्राप्त कर सकते हैं.
Overview of mahabhulekh 7/12
Official website का नाम | Mahabhulekh महाभुलेख |
विभाग का नाम | महसूल विभाग |
लाभार्थी | महाराष्ट्र के नागरिक |
official website | https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ |
जमीन की जानकारी कैसे प्राप्त करें Mahabhulekh महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की जमीन का रिकॉर्ड online देखना बहोत ही आसान है.
इसके लिये आपको सबसे पहले Mahabhulekh की official website पर जाना होगा.
आप mahabhulekh मोबाइल app की सहायता से भी अपनी भूमी की जानकारी ले सकते हैं.
यहाँ पर आपको वो विभाग select करना है जिसके अंतर्गत आपकी जमीन आती है, विभाग select करने के बाद Go पर click कर देना है.
Go पर click करते ही आपने जो विभाग select किया है उससे संबंधित website पर आप चले जाएँगे.
इसमें मैंने औरंगाबाद select किया है.
Mahabhulekh online लैंड रिकॉर्ड
Go पर click करते ही इस तरह का नया पेज खुलेगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना
- जिला select करन है
- तालुका select करनी है
- गाँव select करना है
इतना करने के बाद यहा आपसे पूछा जाएगा कि आप किस तरीके से अपनी भूमी की जानकारी चाहते हैं.
- नंबर के द्वारा (सर्वे नंबर)
- अक्षरीय (Alphabet) के द्वारा
- पहले नाम से (First Name)
- मध्य नाम से (Middle Name)
- सम्पुरण नाम से (Full Name)
इन विभिन्न तरीकों से आप अपनी जमीन की जानकारी ले सकते हैं, जिस भी तरीके से आप जानकारी चाहते हैं उसे select करें और शोधा/search पर click करें
उसके बाद यहा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और निचे दिये गये बटन पर click कर देना है.
Captcha mahabhulekh महाराष्ट्र online
click करते ही इस तरह का पेज आपके सामने खुलेगा जहाँ पर आपको दिया गया captcha code ध्यान से भरना है.
Captcha कोड भरने के बाद निचे दिये गये Verify Captcha to view 7/12 पर click करना है.
click करते ही आपकी जमीन की पूरी जानकारी आपके सामने होगी.
जमीन का online रिकॉर्ड Mahabhulekh महाराष्ट्र
Mahabhulekh Mobile App
आप अपनी जमीन की सारी जानकारी अपने मोबाइल पर भी पा सकते हैं, उसके लिये आपको mahabhulekh मोबाइल app को डाउनलोड करन होगा.
mahabhulekh 7/12 मोबाइल app download
Mahabhulekh 7/12 online website के लाभ
भूमी का रिकॉर्ड online हो जाने से महाराष्ट्र के नागरिकों को अनेक लाभ हुए है.
समय की बचत (महाभुलेखा)
- जिस काम के लिये पहले घंटो इंतजार करना पड़ता था वह अब मिनटों में हो जाएगा.
- जमाबंदी, खसरा खतौनी नकल, जमीन का नक्शा आदि के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ेगे
- भूमी का रिकॉर्ड घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
जमीन सम्बंधित फ्रोड से बच सकते हैं.
यदि आपको कोई जमीन खरीदनी है तो आप उसे खरीदने से पहले ही जमीन से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, जैसे:-
- जमीन का असली मालिक कौन है
- जो जमीन आपको खरीदनी है उस पर किसी प्रकार का लॉन तो नही है
- भूमी पर किसी प्रकार का सरकारी केस या कोई स्टे आदि तो नही है
जमीन खरीदने से पहले इस तरह की महत्वपूरण जानकारी प्रदान करके Mahabhulekh फ्रोड से बचने में आपकी सहायता करता है.
Mahabhulekh 7/12 online से सम्बंधित प्रश्न FAQs
mahabhulekh महाराष्ट्र सरकार द्वारा भूमी का रिकॉर्ड online रखने व महाराष्ट्र के नागरिकों को जमीन की जानकारी online प्रदान करने के लिये बनाई गयी एक website है.
जमीन का असल मालिक कौन है
जमीन पर लॉन है या नही
महाराष्ट्र महाभूलेख की सहायता से आप
जमाबंदी, खसरा खतौनी नकल, जमीन का नक्शा व् अन्य कई सुविधाएं ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
Mahabhulekh official website:- https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
आप इस link पर click करके महाराष्ट्र के महाभूलेख मोबाइल app को डाउनलोड कर सकते हैं. Download Link
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी mahabhulekh 7/12 की जानकारी अछि लगी होगी, और आपको समझ में आ गया होगा कि अपनी जमीन की जानकारी online कैसे प्राप्त करनी है.
हमारी पोस्ट से सम्बंधित अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें.
आप निचे comment करके अपने महत्वपूरण सुझाव या शिकायत दे सकते हैं.
धन्यवाद
Outstanding content! I have learned many things from this article.
Which is really helpful for me. Thank you so much.