Shadi Anudan, उत्तर प्रदेश सरकार ने विवाह अनुदान योजना कि शुरुआत की है, इसके अंतर्गत उत्तरप्रदेश सरकार गरीब परिवार की बेटियों कि शादी के लिये 51000 रूपये अनुदान के तौर पर प्रदान कर रही है. शादी अनुदान योजना के अंतर्गत अभी के लिये SC,ST और BPL परिवार को हि शामिल किया गया है. इस अनुदान योजना में सरकार एक परिवार की अधिकतम 2 पुत्रियों ( प्रत्येक को 20000+ ) के विवाह के लिये अनुदान राशी प्रदान कर रही है.
Shadi Anudan | shadi anudan online | shadi anudan status | shadi anudan UP | Vivah anudan | vivah hetu anudan
यहाँ पर हम विस्तार से जानेगे कि विवाह अनुदान योजना ( shadi anudan ) योजना क्या है? इस योजना का लाभ कौन ले सकते है? शादी अनुदान online registration कैसे करना है? UP शादी अनुदान की status online कैसे चेक लर सलते हैं? और Shadi Anudan से जुडी प्रत्येक महत्वपूरण बिंदु के बारे में जानेंगे.
Shadi Anudan उत्तर प्रदेश सरकार कि विवाह अनुदान योजना
हर गरीब व्यक्ति को अपनी बेटी की शादी पैसों कि बहोत अधिक मुश्किल होती है जिस कारण वो उनकी शादी को ना तो समय पर कर पता है और ना ही अछे तरीके से कर पाता है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने विवाह अनुदान योजना कि शुरुआत की, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपनी बेटी की शादी में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
Shadi Anudan online form भरने के लिये आवश्यक Documents
शादी अनुदान फॉर्म के लिये जरूरी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- आवेदक का पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- शक्षिक प्रमाण पत्र (जिसमे जन्म तिथि हो)
ये सभी दस्तावेज pdf file में हों और 40kb से अधिक ना हो
विवाह हेतु अनुदान के लिये अन्य जरूरी चीजें
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान
हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान jpg में हो और 10kb से अधिक ना हो
note:- जो आवेदक वृधावस्था, निराश्रित, विकलांग, समाजवादी पेंशन लेता है उसे आय प्रमाण पत्र (income certificate) की आवश्यकता नही है.
UP पेंशन योजना के लिये apply करे sspy (वृधावस्था, विधवा,विकलांग पेंशन योजना)
Shadi Anudan UP के लिये online registration/ शादी अनुदान online apply
Shadi Anudan योजना का लाभ लेने के लिये सबसे पहले आपको UP Vivah anudan कि आधिकारिक website पर जाकर Shadi anudan के लिये online registration करना होगा.
चलिए step by step देखते है कि विवाह हेतु अनुदान के लिये online registration कैसे किया जाता है.
UP Shadi Anudan के लिये online registration कैसे करें?
सबसे पहले आपको Vivah Hetu Anudan की ऑफिसियल website पर जाना है.
Vivah Hetu Anudan
दिये गये link से आप विवाह हेतु अनुदान की अधिकारिक website पर पहुँच जाएँगे.
यहा पर आपको shadi anudan के लिये नया पंजीकरण करने के लिये तीन link मिलेंगे, आवेदक जिस भी श्रेणी से आता है us पर click करे.
- सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन (General/ SC/ST )
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन ( OBC )
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन ( Minority )
आवेदक क विवरण UP Shadi anudan yojana
आवेदक कि श्रेणी पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Shadi anudan लाभार्थी/ आवेदक कि जानकारी भरनी है.
यहा पर आपको आवेदक की जानकारी भरनी है यानि लड़की के माता या पिता (जो आवेदन कर रह है) की जानकारी भरनी है.
इस बात का जरूर ध्यान रखे
आवेदक वो लड़की नही है जिसकी शादी हो रही है.
आपको आवेदक के नाम में लड़की का नाम नही भरना है, यहा पर आपको लड़की के माता या पिता का नाम भरना है.
जहां पर भी लड़की कि जानकारी भरनी होगी वहा लिखा हुआ है – पुत्री का नाम / पुत्री का फोटो
- फोटो jpg/jpeg में होना चाहिए
- पहचान पत्र की फोटोकॉपी pdf में होनी चाहिए ( फोटो को pdf बनाए )
शादी का विवरण Shadi anudan online registration
आवेदक का विवरण भरने के बाद shadi anudan form के अंदर लड़की कि शादी का विवरण भरना है.
- यहाँ पर आपको वर यानी लड़की के पति का नाम, पता भरना है
- पुत्री कि जन्म तिथि, कुल आयु वर्षो में.
- शादी का कार्ड अपलोड करना है.
शादी का कार्ड आदि pdf में होने चाहिए. आप यहा से फोटो को pdf में बना सकते हैं click here
शादी अनुदान योजना- वार्षिक आय, बैंक का विवरण
Shadi anudan योजना योजना के फॉर्म को इतना complete करने के बाद अब आपको आवेदक की वार्षिक आय का ब्यौरा देना है, और उसके बैंक का विवरण देना है.
यहाँ पर आपको निम्न चीजों का ब्योरा देना है.
शादी अनुदान के लिये वार्षिक आय का विवरण
- वार्षिक आय
- आय प्रमाण पत्र संख्या
- प्रमाण पत्र कि कॉपी अपलोड करनी है
विवाह अनुदान हेतु बैंक का ब्योरा
- बैंक का नाम, शाखा
- IFSC Code,
- खाता नंबर
- पासबुक की फोटोकॉपी अपलोड करनी है
आपका शादी अनुदान के लिये फॉर्म पूरी तरह से भरा जा चुका है, अब आप captcha भर के save कर दिजिये.
Save करते ही आपके सामने एक application नंबर आ जाएगा जो shadi anudan के लिये बहोत ही महत्वपूरण है, आपको इस नंबर को लिख लेना है और, भरे हुए फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लेना है.
आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें Shadi anudan
अब आपको फिर से Shadi Anudan website के होमपेज पर आ जाना है.
यहाँ पर आपको आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें पर click करना है, यहा click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पह खुलेगा.
यदि आपके फॉर्म में कोई गलती हो गयी है तो आप उसे यहा login करके ठीक कर सकते है.
यहा आपको application नंबर, बैंक खाता नंबर, और password डाल कर login के लेना है, मगर आपको login करने के लिये password कि आवश्यकता पड़ेगी.
Password कैसे generate करे? Shadi anudan yojana
शादी अनुदान पोर्टल में login करने के लिये आपको कोने में लिखे Generate Password पर click करना होगा. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
shadi anudan फॉर्म के password को लेने के लिये आपको यहा निम्न जानकारी भरनी है.
- आवेदक कि श्रेणी (category)
- application नंबर
- बैंक खाता नंबर
- नाम
- शादी की तिथि
- captcha कोड नंबर
और Generate पर click करते ही आपके सामने सम्बंधित फॉर्म का password आ जाएगा जिसकी सहयता से आप login कर सकते है.
login करने पर जो फॉर्म आपने भरा था वो फिर से आपके सामने खुल जाएगा.
यदि आपसे कोई फॉर्म में कोई गलती हुई है तो आप उसे ठीक कर ले नही तो फाइनल submit पर click कर दें.
Shadi Anudan registration पूरा हुआ.
फाइनल submit पर click करते ही आपका shadi anudan का फॉर्म पूरी तरह से भरा जा चुका है और उत्तर प्रदेश सरकार के पास पहुँच चुका है.
पहले आपको application number मिला था मगर फाइनल submit करने पर आपको Registration नंबर मिलेगा इसे आपको लिख लेना है.
note इस पुरे फॉर्म को प्रिंट जरुर करना है. और उन सभी documents कि फोटोकॉपी जो आपने फॉर्म भरते समय अपलोड किये थे इस प्रिंट के साथ लगाकर सम्बंधित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा जरुर करवानी है, नही तो आपको अनुदान राशी नही मिलेगी.
विवाह अनुदान योजना के फॉर्म का प्रिंट कैसे लें?
यदि आपको कभी भी शादी अनुदान के फॉर्म के प्रिंट की आवश्यकता पडती है तो आप इस तरह से इसका प्रिंट बड़ी आसानी से ले सकते हैं.
प्रिंट करने के लिये यहाँ click करे-आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें)
Shadi Anudan status कैसे पता करे? UP विवाह अनुदान
शादी अनुदान कि status जानके लिये यहा click करें. Shadi anudan status
यहाँ पर आपको application नंबर, बैंक account नंबर और password डालना है और login करना है. यहा आप अपने शादी अनुदान की status जान सकते है.
आपके पास password है तो ठीक नही तू Generate Password पर click करके नया password बना सकते हैं.
Shadi Anudan सम्बंधित अति महत्वपूरण बातें
- फॉर्म को प्रिंट जरुर करना है. और उन सभी documents कि फोटोकॉपी जो आपने फॉर्म भरते समय अपलोड किये थे इस प्रिंट के साथ लगाकर सम्बंधित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा जरुर करवानी है, नही तो आपको अनुदान राशी नही मिलेगी.
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य आदि वर्ग के लोग पात्र होंगे.
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की आय 46080 रूपये होनी चाहिए.
- शहरी क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए
- लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- एक परिवार में अधिकतम 2 लड़कियों को ही विवाह अनुदान की राशी मिल सकती है.
- निराश्रित और विकलांग आवेदक को वरीयता दी जाएगी.
- shadi anudan के लिये आवेदन शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही हो सकता है.
- वृधावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा समाजवादी पेंशन पाने वाले आवेदकों को आय प्रमाण पत्र कि आवश्यकता नही है.
CSC के सभी login link एक स्थान पर
UP पेंशन योजना के लिये apply करे sspy (वृधावस्था, विधवा,विकलांग पेंशन योजना)
CSC RAP Registration सिर्फ 1 रूपये में
शादी अनुदान योजना से सम्बंधित महत्वपूरण प्रश्न FAQs
A. शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों बेटियों की शादी में सहयता करने के लिये चलाई गयी है.
A. शादी अनुदान योजना में अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी के के लिये प्रत्येक को 20000 रूपये प्रदान किये जाते है. 2 शादी = 40000 रूपये.
A. इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार- SC/ST, OBC, BPL और माइनॉरिटी ले सकते हैं.
A. योजना का लाभ लेने के लिये लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है.
A. जो लोग वृधावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, समजवादी पेंशन के लाभार्थी है उनको आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है.
A. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालो की 46080 और शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए.
A. सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र – 18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 05222686199
आशा करते हैं कि आपको उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई शादी अनुदान योजना से सम्बंधित जानकारी आपको जरुर अच्छी लगी होगी.
सम्बंधित योजना से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए निचे comment करे.
आप अपने महत्वपूरण सुझाव या शिकायत हमे निचे comment करके दे सकते हैं.
धन्यवाद
buy cialis from canadian pharmacy cialis uk online cialis prices at walmart